रामविलास पासवान को दी गई अंतिम विदाई
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।
आपको बता दें कि हाल ही में दिवंगत रामविलास पासवान के दिल की सर्जरी हुई थी। उन्होंने दिल्ली के एस्कार्ट में अंतिम सांस ली।
Delhi: Home Minister Amit Shah pays last respects to Union Minister and Lok Janshakti Party (LJP) leader #RamVilasPaswan, at the latter's residence. pic.twitter.com/9ERE7dCW9A
— ANI (@ANI) October 9, 2020
उनके निधन की जानकारी उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके दी है। उनका जाना राजनिति जगत में एक बड़ी क्षति है।
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi pays last respects to Union Minister and LJP leader Ram Vilas Paswan at the latter's residence.
The LJP leader passed away yesterday. pic.twitter.com/Bsvrw0MkJz
— ANI (@ANI) October 9, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी।साथ ही इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
#Ramvilaspaswan #politics #chiragpaswan #