उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

कोरोना काल में अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए रेखा आर्य ने शुरू की गजब की पहल

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों के मांस उत्पादों को बढ़ावा देने और कोविड -19 महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की पहल में, अब पहाड़ियों से या घर से ‘HAD पहाड़ी‘ बकरियों और हिमालय में नदियों से मछलियों को मटन वितरित किया जाएगा।

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खुद पोस्ट कर डाली अपनी बोल्ड तस्वीर, फैंस ने दिया अपना रिएक्शन

पहाड़ी क्षेत्रों से मछली के लिए पहाड़ी बकरियों और उत्तराफिश के मटन के लिए बकरा नाम की पहल बुधवार को देहरादून में पशुपालन और मछलीपालन मंत्री रेखा आर्य द्वारा शुरू की गई। विकास आर्य के एक महीने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों के पानी में डेनमार्क से ट्राउट मछली लाने की घोषणा के बाद आया है।

आर्य ने पहल करते हुए कहा कि यह कदम “उत्तराखंड के नौ पहाड़ी जिलों में मछली पालन और बकरी पालन में शामिल लोगों की आय बढ़ाने में बहुत मदद करेगा“। मत्स्य राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अब तक पहाड़ी जिलों में पशुपालन और मछलीपालन से जुड़े लोगों को अपनी उपज के मूल्यांकन के उचित बाजार के बारे में जानकारी नहीं थी और काम व्यवस्थित नहीं था।

#Uttarakhand #hadpahadi #animalhusbandry #rekhaarya

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close