हाथरस मामले को लेकर लंढौरा में हुआ जमकर प्रदर्शन
हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद से पूरे देश लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। लंढौरा में भी जमकर प्रदर्शन किए गए। साथ ही लोगों ने आरोपियों को फाँसी देन की मांग की।
टिहरी से रुद्रप्रयाग जा रहे मैक्स की टिहरी झील में समा जाने की आई सूचना
हाथरस में हुई वारदात के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन जारी हैं। लंढौरा में दलित समाज के लोग सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ नगर पंचायत कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी की।
दलित समाज के प्रदीप सभासद ने कहा की देश का दलित समाज एक मंच पर आ चुका है। हमें इस बात से चोट पहुंची है कि मुख्यमंत्री हमारी बेटी का बलात्कार होने के बाद उसके मरने का इंतजार कर रहे थे। मरने के बाद उन्होंने 25 लाख रुपये राहत राशि और एक नौकरी देने की बात कही। हम इनकी सहायता राशि पर ठोकर मारते हैं।
#hathras #uttarakhand #landhaura #protest