उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीप्रदेश

सार्वजनिक वाहनों में लागू सोशल डिस्टेंसिंग के नियम हुए खत्म

उत्तराखंड में बीते सोमवार को सरकार ने अनलॉक-5 की नई गाइडलाइन जारी की है। सरकार ने एसओपी जारी करते हुए सार्वजनिक वाहनों में लागू सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को खत्म कर दिया है। अब भीड़ भाड़ होने पर वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।

आपको बता दें कि देहरादून की सड़कों पर अब वाहन फुल सवारी भरकर दौड़ेंगे। पहले सवारी आधी और किराया दुगुना का नियम था जो की खत्म कर दिया गया है।

BREAKING : सरकार ने खत्‍म की ऑफसेट की पॉलिसी

इस फैसले के बाद अब सिटी बसों के अलावा ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा तक समेत तमाम सार्वजनिक वाहन में फुल सवारियों बैठ सकेंगी। शासन ने नई एसओपी जारी कर दी है।

नई एसओपी के तहत अब सिटी बस, ऑटो, विक्रम समेत तमाम सार्वजनिक वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग के कानूनों को खत्म कर दिया गया है।

#Uttarakhand  #unlock05 #corona #covid19

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close