सेल्फी लेते समय डैम में गिरी महिला, अब तक नहीं लगा कोई सुराग
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिला। रविवार छुट्टी का दिन। डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा यहां अपनी पत्नी के साथ हलाली डैम घूमने गए थे। इस दौरान वह अपने मोबाइल में बिजी हो गए जबकि पत्नी डैम पर बैठकर सेल्फी लेने लगीं। इस अनहोनी से बेखबर की आने वाले पल उनकी ज़िंदगी के आखिरी पल साबित होने वाले हैं। सेल्फी लेने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते वो पानी में समा गईं। पति ने शोर मचाया लेकिन कुछ ही सेकंडों में वो उनकी आंखों से ओझल हो गईं।
डॉ. उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि वह अपनी पत्नी हिमानी मिश्रा के साथ रविवार सुबह 7 बजे कोलार से कार से हलाली डैम के लिए निकले थे। वह भोपाल के वीणावादिनी कॉलेज में आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं और उनके दो बच्चे हैं। 9 साल पहले हिमानी से उनकी शादी हुई थी। हलाली डैम पर पहुंचने के बाद वे दोनों देर तक इधर-उधर घूमते रहे। उन दोनों ने वेस्ट वीयर के पास खूब सारे फोटो भी लिए।
सुबह करीब 10.45 बजे वेस्ट वीयर के निचले हिस्से वे हम लोग ऊपर की तरफ आने लगे। इस बीच वह अपने मोबाइल पर वॉटसएप चेक करने लगे। हिमानी भी सेल्फी लेने लगी। चढ़ते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। तेज बहाव होने के कारण वह बहने लगी। कुछ दूर तक तो वह नजर आई, लेकिन इसके बाद आंखों से ओझल हो गई। इस घटना के बाद मौके पर राहत टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। यह ऑपरेशन रात भर चला लेकिन बॉडी को ढूंढा नहीं जा सका। सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला की बॉडी का पता नहीं चल पाया है।