राहुुल गांधी हुए मोदी सरकार पर हमलावर कहा – ‘मित्रों’ का पोषण…यही है…
संसद के मानसून सत्र में कृषि से जुड़े कई बड़े बिल पास हुए हैं, जिसको लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हैं। साथ ही उसे किसान और मजदूर विरोधी भी बताया जा रहा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भी इस मुद्दे के खिलाफ सरकार लगातान निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने संसद में पास हुए उस बिल का विरोध किया है, जिसमें निजी कंपनियों को छंटनी की इजाजत दी गई है। कर्जमाफी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा है वो किया है, बीजेपी के सारे वादे झूठे हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसानों के बाद अब मोदी सरकार का मजदूरों पर वार। गरीबों का शोषण, ‘मित्रों’ का पोषण…यही है बस मोदी जी का शासन।साथ उन्होंने एक न्यूज पेपर की कटिंग भी पोस्ट की है, जिसमें छंटनी संबंधित बात कही गई है।
#Rahulgandhi #congress #monsoonsession #pmmodi