केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का किसान बिल के विरोध में मोदी सरकार को दिया इस्तीफा हुआ मंज़ूर
शिरोमणी अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किसान बिल के विरोध में मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया है।
COVID19 के कारण गई है नौकरी तो सरकार देगी आधा वेतन, ऐसे उठाएं लाभ
इससे पहले पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को लोकसभा में घोषणा की थी कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत अपना पद छोड़ेंगी। इसके बाद से ही विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही थी।
हालांकि, अकाली दल सरकार के साथ हरसिमरत कौर बादल गठबंधन में शामिल है।लेकिन इस फैसले के बाद बीजेपी को झटका लग सकता है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने हरसिमरत का इस्तीफा तुरंत मंजूर कर लिया। राष्ट्रपति ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
#modisarkar #agriculturebill #narendramodi #harsimratkaurbadal #narendra tomar