देश में कोरोना से हुईं एक दिन में 1172 लोगों की मौत, मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
नई दिल्ली। देश में कोरोना पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। देश में बुधवार को कोरोना के 95 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। वहीँ 1172 लोगों की मौत हो गई। सबसे चिंता की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 95 हजार 735 मरीज बढ़े और 1172 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब देश में मरीजों की कुल संख्या 44 लाख 65 हजार 864 हो गई है। वहीं, 9 लाख 19 हजार 18 एक्टिव केस हैं। 34 लाख 71 हजार 784 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक देश में 75 हजार 62 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है।
भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी। यह 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में नौ सितम्बर तक 5,29,34,433 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है, जिनमें से 11,29,756 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई।