उत्तर प्रदेशCrimeMain Slideप्रदेश

ये कैसा रामराज्य है – विपक्ष ने योगी सरकार से पूछा सवाल

यूपी के गौतमबुद्धनगर में हुई हत्याओं के बाद योगी सरकार पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोल दिया है।

विपक्ष ने पूछा है कि ये कैसा रामराज्य है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी में सत्ताधारी दल की छत्रछाया में पनप रहे एक आनुषंगिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा, आत्मनिर्भर होने के लिए कचौड़ी का ठेला लगाने वाले, दलित युवक की मार-मार कर हत्या करने की ख़बर आई है। घोर निंदनीय! नामजद अपराधियों की तुरंत गिरफ़्तारी हो।

तीसरी बार NCB ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती, भाई शौविक को देख करने लगी ये काम

वहीं बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यूपी में कल मैनपुरी में दलित सर्वेश कुमार की दबंगों द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या व इसी प्रकार महाराजगंज में गोबिन्द चैहान, शाहजहांपुर में राजवीर मौर्य, बरेली में वासिद, कुशीनगर में सुधीर सिंह और बांदा में विनोद गर्ग (ब्राह्मण) की गोली मार की गई हत्या आदि की घटनायें अति-दुःखद हैं।

अपने अगले ट्वीट में मायावती ने कहा कि यूपी के नोएडा में कल ही कैब ड्राइवर की हत्या आदि की घटनाएं कानून-व्यवस्था के मामले में सरकारी दावों की पोल खोलती है।

#Yogiadityanath #cmyogi #crime #sp #bsp #congress #mayawati

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close