सरकार और संगठन में टकरार, अब होगा उग्र आंदोलन
उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ हुआ चल रही जांच के विरोध में उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारी ने अपना आक्रोश दर्ज कराया है। जिसमें संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने साफ किया है कि संगठन के अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ मुख्यमंत्री द्वारा द्वेष की भावना से जांच कराई जा रही है।
JEE Mains Exams : 03 दिन परीक्षा में नहीं पहुंचे करीब 25 फीसदी छात्र
इसके साथ ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा है, संगठन के संयोजक सीताराम पोखरियाल ने साफ किया है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री द्वारा बदले की भावना से जांच बिठाई गई और जांच में अनावश्यक तथ्यों को तोड़ मरोड़ के पेश किया जा रहा है।
इससे उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन कतई भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने साफ किया है कि अगर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ चल रही कार्रवाई को जल्द ही नहीं रोका जाता है तो उनके पदाधिकारियों सहित तमाम संगठन से जुड़े कर्मचारियों द्वारा आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
#Uttarakhand #pauri #paurinews #obc #deepakjoshi