राजनीतिMain Slideराष्ट्रीय
राहुल गांधी ने जनता को बताई 06 मोदी जनित आपदाएं, किया ट्विट
राहुल गांधी ने एनईईटी और जेईई परीक्षा कराने के मामले को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है। अपने अंहकार के कारण मोदी सरकार जेईई और एनईईटी के परीक्षार्थियों के साथ-साथ एसएससी और अन्य परीक्षा देने वालों की मांगों की भी अनदेखी कर रही है।
खतरनाक : क्या आप गूगल पर कोरोना वायरस की दवा सर्च कर रहे हैं ?
राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत इस समय मोदी जनित ये आपदाएं झेल रहा है: 1- जीडीपी में ऐतिहासिक -23.9 फीसदी की गिरावट। 2- पिछले 45 साल में सबसे बड़ी बेरोजगारी। 3- बारह करोड़ लोगों की नौकरियां जाना। 4- राज्यों को उनके जीएसटी बकाए का भुगतान नहीं करना। 5- पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा दैनिक मामले। 6- हमारी सीमाओं पर बाहरी आक्रमण।’
#rahulgandhi #narendramodi #gdpreduction #indianeconomy #coronavirus