उत्तर प्रदेश में 17 जिलों के 893 गांवों में बाढ़ का कहर, सीएम योगी ने उठाया बड़ा कदम
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जनपदों को निर्देश दिया गया है कि प्रांतीय रक्षक दल, होमगार्ड, युवक मंगल दल आदि के वॉलंटियर्स की सेवाओं का बाढ़ प्रबंधन व राहत कार्यों में उपयोग किया जाए।
सीएम योगी के निर्देशन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। अब तक 475 पशु शिविर स्थापित किए गए हैं जबकि 6,99,396 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। पशुधन हेतु 4,591 कुंतल भूसा भी वितरित किया गया है।
कम्प्लीट लॉकडाउन लगाने की चल रही खबरों को योगी सरकार ने बताया अफवाह
प्रदेश के 17 जनपदों (अम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, गोण्डा, गोरखपुर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, मऊ, शाहजहांपुर तथा सीतापुर) के 893 गांव बाढ़ से प्रभावित तथा 562 गांव मैरुण्ड हैं।
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। मौजूदा समय में NDRFHQ की 12 तथा SDRF व PAC की 17 टीमों सहित कुल 29 टीमें कार्यरत हैं।
#yogiadityanath #NDRFHQ #SDRF #PAC #FLOODS