राजनीतिMain Slideउत्तराखंडप्रदेश

‘मोदी के नाम पर अब नहीं मिलेंगे वोट’ वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर ‘हरदा’ ने ली चुटकी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने चुटकी ली है। रावत ने कहा कि बंशीधर भगत काफी अनुभवी व्यक्ति ह।उन्होंने अपने विधायको को सही वक्त पर सही राय दी है। जिस तरह से उन्होंने कहा है कि अब मोदी का करिश्मा काम नहीं करेगा जनता काम पर वोट देगी उससे साफ है। भाजपा का काम जीरो है और मोदी का करिश्मा भी ढलान पर है ।

इसके साथ ही हरीश रावत ने अपनी पार्टी को भी सलाह देते हुए कहा हमे भाजपा के नकारात्क कार्यों की बदौलत सत्ता में नही आना है बल्कि अपने सकारात्मक काम की बदौलत सत्ता हासिल करनी होगी।

‘मीटू आरोपों के कारण सुशांत परेशान रहते थे’ रिया ने संजना सांघी पर लगाया आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि मोदी के नाम पर जनता ने बहुत वोट दे दिया। इसलिए अब मोदी लहर के सामने किसी की नैया पार नहीं होने वाली है। इसलिए वे विधायकों से कहना चाहते हैं कि वे क्षेत्रों में जाकर मेहनत करें और उसी मेहनत के बलबूते जनता उन्हें वोट देगी।

भगत का ये भी कहना है कि विधायकों की परफॉर्मेंस के आधार पर ही पार्टी टिकट देगी, लेकिन यह सोचना कि मोदी के नाम पर वोट मिल जाएगा सही नहीं है।

#Uttarakhand #bjp #congress #banshidharbhagat

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close