उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीतकनीकीप्रदेश

पौड़ी में ग्राम प्रधानों को दिए गए सेटेलाइट फोन, इस खास काम में मिलेगी मदद

पौड़ी से सटे खिर्सू ब्लॉक में आज ग्राम प्रधानों के सेटेलाइट फोन प्रशिक्षण कार्यक्रम मे शिरकत करते हुए जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने विकास खण्ड खिर्सू में नेटवर्क विहीन दुर्गम क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 10 ग्रामसभाओं के ग्राम प्रधानों को सेटेलाइट फोन दिया है।

इन फोन को ग्राम पंचायत शुक्र (मथिगांव), चोपड़ा, नलई, नौगांव, मलुण्ड, चुठाली, मसोली, कटाखोला और गोदा के लिए प्रदान किया गया है।

13 महीने बाद बीजेपी में ‘चैंपियन’ की वापसी

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत और आईजी एस.डी.आर.एफ. संजय गुंज्याल के इस सराहनीय पहल से नेटवर्क विहीन गांव को सेटेलाइट फोन से सीधे संपर्क करने की सुविधा मिल पाएगी।इस फोन की मदद से ग्रामप्रधान किसी भी घटना की जानकारी त्वरित शासन, प्रशासन को दे पाएंगे साथ ही सरकारी सूचना आदान प्रदान कर पाएंगे।

#Uttarakhand #village #panchayats #pauri #satellitephone

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close