VIDEO : ISI की नपाक हरकतों का हुआ खुलासा, गोरखपुर से गिरफ्तार हुआ एजेंट
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने भारतीय वायुसेना और थल सेना से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए एक बार फिर हनी ट्रैप का सहारा लिया, लेकिन समय रहते सुरक्षा एजेंसियों ने उसके एजेंट को दबोच लिया है।
CBI ने रिया और उनके पिता को भेजा समन, क्या अब उठेगा राज़ से पर्दा
आपको बता दें कि 51 साल के भारतीय नागरिक हनीफ (बदला हुआ नाम) को सैन्य खुफिया (एमआई) इकाई और उत्तर प्रदेश एटीएस ने आईएसआई के रैकेट से बचाया था। उसी को हनी ट्रैप के जरिए चंगुल में फंसा कर जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही थी।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद हनीफ के जरिए आईएसआई गोरखपुर रेलवे स्टेशन, भारतीय वायु सेना स्टेशन और कुंद्रा घाट सैन्य स्टेशन की जानकारी और तस्वीर जुटाने की कोशिश में था। इसके लिए हनीफ को ब्लैकमेल भी किया जा रहा था। उससे भारतीय सैनिकों के व्हाट्सएप ग्रुप की कुल संख्या पर भी जानकारी मांगी थी।
#ISI #honeytrap #indianarmy #iaf #crime #Pakistan