काशीपुर में इस बार कोविड 19 की वजह से नहीं मनाया जाएगा मोहर्रम
काशीपुर में मोहर्रम इस बार कोविड 19 (कोरोना काल) की वजह से नहीं मनाया जाएगा।
अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित मीटिंग में प्रशासन और मुस्लिम समुदाय की आपसी सहमति से फैसला लिया गया कि हर साल मनाया जाने वाला शहादत और गम का त्यौहार मोहर्रम इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए नहीं मनाया जाएगा।
VIDEO : बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए पिता ने 105 किलोमीटर चलाई साइकिल
बैठक में मौजूद एएसपी राजेश भट्ट ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इस बार गणेश महोत्सव और मोहर्रम के त्यौहार पर पूरी तरह से पाबंदी आयद की गई है,जिसपर आज मोहर्रम का प्रबंध देखने वाले कमेटी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सहयोग करने की अपील की इस दौरान काशीपुर करबला कमेटी के सदर रफी खान ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि क्षेत्र का मुस्लिम समुदाय कोरोनावायरस के खात्मे के लिए कोई भी कुर्बानी देनें से पीछे नहीं रहेगा।
बैठक में मौजूद ईद गाह कमेटी के सदर हसीन खां, मुशर्रफ हुसैन, शफीक अंसारी, इनाम सिद्दीकी, डॉक्टर एम ए राहुल ने भी अपने विचार रखते हुए मोहर्रम के पर्व को इस बार न मनाने की मुस्लिम समुदाय से अपील करी।
#Uttarakhand #kashipur #Uttarakhandpolice