सुशांत मामले में मुंबई पुलिस ने सीबीआई को दिए अहम सबूत, जांच में आई तेज़ी
सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत मौत की जांच तेज़ी से कर रही है।सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस मामले की जांच में मुंबई पुलिस से हैंडओवर की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
सीबीआई की टीम अभी बांद्रा पुलिस स्टेशन में है। सीबीआई के अधिकारी बांद्रा एसएचओ और आईओ से मिलकर 50 से अधिक बयानों का हैंडओवर ले रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में जघन्य अपराधों का ग्राफ 2020 में गिरा, पढ़िए रिपोर्ट
सीबाआई इसके साथ साथ फॉरेंसिक रिपोर्ट, कपड़े जिन्हें पहनकर सुशांत की डेडबॉडी फंदे से झूलती मिली थी, सुशांत के मोबाइल की सीडीआर एनालाइसिस, घटनास्थल की पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सीसीटीवी की डीवीआर ,सुशांत के तीनों मोबाइल फोन, उनका लैपटॉप, बांद्रा पुलिस की केस डायरी, कंबल, वो बेडशीट जो सुशांत के कमरे में थी, वो कपड़ा जिसका फंदा बनाकर सुशांत ने फांसी लगाई जैसी कई चीज़े सीबीआई को मुंबई पुलिस हैंडओवर करेगी।
#sushantsinghrajput #SSR #CBI #FMC #Mumbai