Main Slide
हरतालिका तीज व्रत : इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान
भाद्रपद की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन माता पार्वती और भगवान शंकर की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन निर्जला रहकर भोले शंकर की आराधना करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का भी लाभ मिलता है।
पंजाब : जिद्दी पति ने अपनी पत्नी के लिए सबके सामने कर डाला ये काम
आइए जानते हैं इस व्रत की कुछ खास बातें —
हरितालिका तीज पर तृतीया तिथि में ही पूजन करना चाहिए
तृतीया तिथि में पूजा गोधली और प्रदोष काल में की जाती है
चतुर्थी तिथि में पूजा मान्य नहीं, चतुर्थी में पारण किया जाता है
पहले व्रत से जो नियम आप उठाएं उनका पालन करे
अगर निर्जला ही व्रत रखा था तो फिर हमेशा निर्जला ही व्रत रखें
आप इस व्रत में बीच में पानी नहीं पी सकते
तीज व्रत में अन्न, जल, फल 24 घंटे कुछ नहीं खाना होता
#hartalikateej #Teej #shiv #goddessparvati #teejfast