थानाध्यक्ष गदरपुर की तत्परता के चलते बेगुनाह जेल जाने से बचा, एसपीओ पर मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड में थानाध्यक्ष गदरपुर की तत्परता के चलते बेगुनाह जेल जाने से बचा तो वही एसएसपी के कड़े आदेश के बाद एसपीओ पर मुकदमा दर्ज हुआ ।
लगातार एसपीओ का विवादों से नाता थमने का नाम नहीं ले रहा है आपको बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद में कोरोना कॉल पर कंट्रोल पाने के लिए जिले में एसपीओ की तैनाती की गई थी लेकिन अब जिले में तैनात किए गए एसपीओ अपनी व्यक्तिगत रंजिश निकालने के लिए साम-दाम-दंड-भेद की रणनीति अपनाकर झूठे मुकदमों में फंसाने की योजना बनाकर पुलिस के एसपीओ पद का इस्तेमाल करने में लगे हैं।
कोरोना काल में पौड़ी के इस गाँव में हुआ कमाल, पूरे देश मे हो रही चर्चा
एसपीओ पर मुकदमा दर्ज
ताजा मामला उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर थाने में देखने को मिला जहां एक एसपीओ हरजीत सिंह के द्वारा व्यक्तिगत दुश्मनी निकालते हुए एक युवक को अवैध कच्ची शराब के साथ हिरासत में लेकर थाने सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन जसविंदर सिंह थाना अध्यक्ष की जांच पड़ताल में यह पाया गया कि एसपीओ के द्वारा जिस व्यक्ति को लाया गया है, उससे उसकी व्यक्तिगत रंजिश है जिसके चलते एक बेगुनाह को थाना अध्यक्ष के द्वारा जेल ना भेजकर मामले की जब जांच की गई, तो एसपीओ उस पूरे मामले में आरोपी निकला जिसके बाद एसडीओ के बाप पिता को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा इसके साथ ही एसएसपी ने इस पूरे मामले का संज्ञान एसपी दलीप सिंह कुमार के द्वारा इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इसके बाद थाना गदरपुर में एसपीओ हरजीत सिंह के खिलाफ धारा आईपीसी की धारा 322/ 342/ 211/511 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
#Uttarakhand #crime #uttarakhand police