उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

मूसलाधार बारिश के बाद रामनगर में उफनाया धनगढ़ी नाला

उत्तराखंड के राम नगर में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से रामनगर व आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि कर पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ था रामनगर के आसपास के नदी नाले सुबह से ही उफान पर है।

तेज बारिस से नेशनल हाइवे 309 पर आने वाला धनगढ़ी नाला सुबह से उफान पर है जिसने पर्वतीय क्षेत्रों को आने जाने वाले यातायात को बाधित भी किया हुआ है।

VIDEO : सुशांत केस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, CBI करेगी जांच

यह नाला बेहद खतरनाक माना जाता है पूर्व में इस नाले में तेज बहाव के कारण कई जाने जा चुकी है। गर्जिया चौकी इंचार्ज मनोज नयाल ने बताया कि देर रात्रि से हो रही बारिश से नाला उफान पर है जिस वजह से नेशनल हाइवे का आवागमन दोनो ओर से रूका हुआ है। जैसे ही पानी कम होगा तो आवागमन शुरू करा दिया जाएगा।

#Uttarakhand  #ramnagar #NH309 #Rainfall

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close