उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीप्रदेश
उत्तराखंड : सिर्फ 3 हफ्तों में तैयार किया गया 180 फीट ऊंचा नया पुल
उत्तराखंड का यह नया बेली ब्रिज जाउलजिबी से मुनस्यारी तक करीब 66 किलोमीटर के रास्ते पर सड़क संपर्क के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
नए पुल की वजह से गांवों तक जरूरी सामान आसानी से पहुंचाया जा सकेगा।
बीआरओ ने हर चुनौती को पूरा करते हुए भी इस निर्माण को पूरा किया है।
बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) ने उत्तराखंड में एक नया मुकाम हासिल किया है।
केवल तीन महीने में ही180 फीट ऊंचे बेली ब्रिज का निर्माण बीआरओ ने किया है। भारी बारिश और भूस्खलन के बीच तैयार यह पुल रणनीतिक तौर पर काफी अहम है क्योंकि यह चीन से सटी सीमा को जोड़ता है।
इस पुल का निर्माण पिथौरागढ़ जिले के जाउलजिबी सेक्टर में हुआ है।
#uttarakhnd #bridge