यूपी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही शारदा,घाघरा और सरयू नदी, 436 गांवों में खतरा
यूपी में मौजूदा समय में शारदा नदी पलियाकला (लखीमपुर खीरी) में अपने खतरे के निशान 154.100 मीटर से 0.640 मीटर ऊपर, सरयू (घाघरा) नदी एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) में अपने खतरे के जलस्तर 106.070 मीटर से 0.976 मीटर ऊपर बह रही है।
इसी प्रकार, सरयू (घाघरा) नदी अयोध्या (अयोध्या) में अपने खतरे के जलस्तर 92.730 मीटर से 0.680 मीटर ऊपर और सरयू (घाघरा) नदी तुर्तीपार (बलिया) में अपने खतरे के जलस्तर 64.01 मीटर से 0.870 मीटर ऊपर बह रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बाढ़ प्रभावित अतिसंवेदनशील व संवेदनशील जनपदों के जिलाधिकारी को बाढ़ राहत कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर लेने के निर्देश दिए गए हैं।
वर्तमान में प्रदेश के 15 जनपदों (अम्बेडकरनगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, गोण्डा, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, मऊ, संतकबीर नगर तथा सीतापुर) के 710 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें से 436 गांव प्रभावित हैं।
#uttarpradesh #yogiadityanath #uppolice #ndrf #floods