74वें स्वाधीनता दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया इन खास लोगों को धन्यवाद
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 74वें स्वाधीनता दिवस पर खास संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि जब देश 74वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है, तब स्वाभाविक रूप से हम सबको देश की स्वाधीनता के महत्व को समझना होगा और इस स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सार्थक प्रयास, प्रत्येक भारतवासी के स्तर पर हो सकते हैं, इसका भी अवश्य ध्यान रखना होगा।
Independence Day 2020 : पीएम मोदी ने शहीदों को याद करते हुए कही ये बड़ी बात
कोविड-19 के खिलाफ देश की इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए कोरोना वॉरियर्स के रूप में हमारे जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों, पुलिस और मिलिट्री से जुड़े जवानों ने सराहनीय कार्य किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा।
मैं इस अवसर पर हृदय से इन सभी का अभिनंदन करता हूं। जिन लोगों ने दूसरों की सेवा व जान बचाते हुए, संकमण की वजह से अपनी जान गंवाई है, ऐसे सभी कोरोना वॉरियर्स को भी मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सीएम योगी ने आगे कहा ।
#Uttarpradesh #15thaugust #Independenceday #yogiadityanath