हड़कंप : लखनऊ जिला जेल में बेहोश होकर अपनी ही बैरक में गिरने लगे कैदी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जिला जेल में दो दर्जन कैदियों की तबीयत एक साथ बिगड़ने से हड़कंप मच गया है। गलत दवा खाने से कैदियों की हालत बिगड़ गई है। कैदियों के हाथ, पैरों में अकड़न आ गई और कैदी कोई काम नहीं कर पा रहे हैं। कैदियों को बेहोशी आने लगी है और वो बैरक में गिरने लगे हैं।
जेलकर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी, कैदियों को जेल की अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। कैदियों को इलाज मिलने से अब तबियत में सुधार है। जेल अधिकारियों ने जांच में पाया कि गलत दवा के रिएक्शन के कारण कैदियों की तबियत खराब हुई थी।
जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि मंगलवार सुबह कैदियों की गलत दवा की वजह से तबियत खराब हो गई। उन्होनें बताया कि किएंटी एलर्जी सिट्रीजन दवा दी जानी थी लेकिन फार्मासिस्ट ने उसकी जगह हेलो पेरिडोल दवा दे दी। गलत दवा के कारण कैदियों को भारीपन महसूस होने लगा।
जेल प्रशासन ने दोषी फार्मासिस्ट आशीष वर्मा को इस लापरवाही के लिए उन्हें नोटिस दिया गया है और स्थिति को स्पष्ट करने के लिए जवाब मांगा गया ह। .
#lucknow #jail #prison #prisoners #uppolice