तेज बारिश से कोसी और दाबका उफान पर, मुश्किल में ज़िंदगी
तेज बारिश से जहां रामनगर में कोसी व दाबका नदियां उफान पर है, नालों ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। नेशनल हाइवे पर धनगढ़ी नाला इतना उफान पर है कि देर शाम को वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी।
सुबह 5 बजे से ही गर्जिया चौकी इंचार्ज मनोज नयाल अपनी टीम व फायर सर्विस की टीम लेकर धनगढ़ी नाले पर तैनात थे। यह वही नाला है जहां पुल बनाने के लिए कई वादे भाजपा के नेता कर चुके है। कुछ दिन पूर्व ही राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी व शीर्ष नेता नितिन गडकरी ने भी इस नाले पर जल्द पुल बनने की मंजूरी की बात कही है।
IPL : यूएई में खेली जाएगी दुनिया की सबसे मुश्किल क्रिकेट लीक, सुरेश रैना ने लिखा खास पोस्ट
चौकी इंचार्ज मनोज नयाल ने बताया कि सुबह से ही वाहनों की लंबी कतार लगने लगी थी। पानी का बहाव कम न होने के कारण वाहनों को नाला पार नही करने दिया गया। देर शाम पानी कम होते ही ट्रैफिक खोला गया, पुलिस ने जेसीबी मशीन से पानी को डायवर्ट किया। वहीं पाटकोट के पिरमुली नाले में एक बाइक सवार बहने लगा जिसे पाटकोट निवासी दयाल त्रिपाठी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला।
#Uttarakhand #rainfall #weatherforecast #disaster