दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के काम में आई तेज़ी, उत्तराखंड के लोगों को मिलेगा फायदा
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट में डासना से मेरठ चौथे चरण का काम तेजी से चल रहा है।करीब 73 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। इस तरह 32 किलोमीटर का यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। उधर, डासना से यूपी गेट का काम भी प्रगति पर है। करीब 20 किलोमीटर का यह दूसरा चरण भी दिसंबर से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। पहला चरण हजरत निजामुद्दीन से यूपी गेट 8.716 किलोमीटर पूर्ण हो चुका है। इस तरह दिसंबर तक मेरठ से दिल्ली करीब 60 किलोमीटर का सफर आसान हो जाएगा।
https://liveuttarakhand.com/172095/sushant-singh-rajput-riya-ed-investigation/
वहीं, मेरठ से मुजफ्फरनगर के बीच एनएच-58 पर भी तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस हाइवे पर भी फर्राटेदार सड़क के लिए मेरठ से रामपुर तिराहा तक 78 किलो मीटर में एनएचएआई की ओर से तेजी से काम कराये जा रहे हैं।
करीब 200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का काम भी दिसंबर तक पूर्ण होने की संभावना है। उसके बाद तो दिल्ली से वाया एक्सप्रेस-वे मेरठ और मेरठ से वाया मुजफ्फरनगर देहरादून का सफर फर्राटेदार हो जाएगा।
#Uttarakhand #road #delhi #Transport