केरल विमान हादसे में 18 यात्रियों की मौत
केरल के कोझीकोड में शुक्रवार को विमान के रनवे पर फिसलने से बड़ा हादसा हो गया । कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय रनवे से फिसल गया। यह विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था। विमान में 191 लोग सवार बताए जा रहे हैं। 17 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि विमान में सवार सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
24 घंटे के भीतर देश में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, सामने आए 62 हजार से अधिक नए मामले
विमान में 190 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और कैबिन क्रू के 5 सदस्य सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि विभाग में सभी लोगों को निकाल लिया गया है और कम से कम 50 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह विमान वंदे भारत कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहा था।यह अभियान कोरोना वायरस महामारी में विदेश में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए चलाया जा रहा है।
यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ। विमान दो टुकड़ों में बंटा हुआ नजर आ रहा है और उसका मलबा रनवे और उसके आसपास बिखरा पड़ा है।
#kerala #India #airways #accident