अन्तर्राष्ट्रीयMain Slide
बेरूत धमाका : लेबनान में नहीं बचा एक महीने का भी अनाज, मंडरा रहा खाद्य संकट का खतरा
बेरूत के धमाके की वजह से वहां खाद्य संकट मंडरा रहा है। धमाके के बाद खाद्य भंडार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। रॉयटर्स के मुताबिक, अब लेबनान के पास एक महीने से कम वक्त के लिए अनाज नहीं बचा है।
बेरूत धमाके सबसे बुरे वक्त पर हुआ। मौजूदा दौर में लेबनान के लोग पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे थे, वहीं अब इस हादसे के बाद लोग काफी हताहत हो गए हैं।
PHOTOS : देखें अयोध्या में पीएम मोदी के आगमन से लेकर भूमिपूजन की पूरी तस्वीरें
विश्लेषकों की माने तो बेरूत के अन्न भंडार के बर्बाद होने से लेबनान में बड़ा खाद्यान्न संकट पैदा हो सकता है। लेबनान का 85 फीसदी अनाज इसी भंडार में रखा हुआ था।
#Lebanon #Beirut #BeirutBlast #LebanonBlast