राष्ट्रीयMain Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
भूमिपूजन से पहले बदला गया राम मंदिर का डिज़ाइन, अब ऐसा दिखेगा मंदिर
राम जन्मभूमि मंदिर के डिजाइन में बदलाव के साथ ही इसे नागर शैली में बनाने का प्लान बनाया जा रहा है।
एक शिखर और 5 मंडप-गुंबद वाला तीन तल्ले का मंदिर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के मॉडल को 5 अगस्त को राम जन्मभूमि परिसर में देखेंगे और उसी वक्त यह मॉडल आम लोगों के लिए रख दिया जाएगा।
नए मॉडल के अनुसार अब राम मंदिर के कुल 17 हिस्से होंगे, जिसे शिखर, गर्भगृह, कलश गोपुरम रथ, मंडप और अर्थ मंडप, परिक्रमा तोरण, प्रदक्षिणा अधिष्ठान जैसे वर्गों में बांटा गया है।
#rammandir #ayodhya #up #yogiadityanath #lordrama