Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

फ्रांस के एयरबेस से आज भारत के लिए उड़ेंगे 5 रफाल विमान

दुनिया का सबसे ताकतवार लड़ाकू विमान रफाल भारत आने वाला है।

सूत्रों के मुताबिक आज फ्रांस के एयरबेस से रफाल विमान भारत के लिए उड़ेंगे।

ये विमान 7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके 5 रफाल विमान बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे।

सबसे खास बात ये है कि भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट खुद रफाल उड़ाकर भारत ला रहे हैं। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इन पांचों विमानों की तैनाती चीन से विवाद के मद्देनजर की जायेगी।

बकरीद, रक्षाबंधन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस पर जारी रहेगी सामुहिक आयोजनों पर पाबन्दी

भारत ने सितंबर, 2016 में फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमानों की डील की थी। यह डील करीब 59,000 करोड़ रुपए की है।

#Rafale #iaf #china #indianairforce

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close