नमामि गंगे योजना के तहत बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकले पानी का सिंचाई में होगा प्रयोग
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश में बन रहे 7.5 एमएलडी के मल्टीपर्पज सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया है। यह एसटीपी नमामि गंगे योजना के तहत उत्तराखण्ड पेयजल निगम द्वारा बनाया गया है।
12 करोड़ रूपए की लागत के इस एसटीपी से चन्द्रेश्वर नाला, ढ़ालवाला नाला व श्मशान घाट नाला को टेप करने के बाद शोधन किया जा रहा है। शोधित जल की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होने पर गंगा नदी में छोड़ा जा रहा है। यह भारत का पहला एसटीपी है, जिसे बहुमंजिला ईमारत के रूप में तैयार किया गया है। इसकी ऊंचाई 21 मीटर है।
कुम्भ 2021 के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने की अखाड़ा परिषद के साथ अहम बैठक
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि गंगा कि निर्मलता एवं अविरलता बनाए रखने के लिए नमामि गंगे के तहत प्रदेश में विभिन्न जगहों पर एसटीपी बनाए जा रहे हैं। गंगा की निर्मलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयासों से नमामि गंगे के तहत देशभर में अनेक कार्य हो रहे हैं। एसटीपी से शोधित जल का सिंचाई के लिए भी उपयोग किया जाएगा।
#Uttarakhand #rishikesh #namamigange #ganga #sewagetreatmentplant