Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीप्रदेश

कुम्भ 2021 के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने की अखाड़ा परिषद के साथ अहम बैठक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी व अन्य अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी कुम्भ मेले के आयोजन के संबंध में बातचीत की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अखाड़ा परिषद के सदस्यों के विचार एवं सुझावों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अखाड़ा परिषद के सदस्यों से अपनी समस्याओं से नगर विकास मंत्री को अवगत कराने को कहा।

पुलिस आरक्षी मंजीता की मौत की जांच करेगी सीबीसीआईडी

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुम्भ निर्धारित समय पर आयोजित होगा। इसका स्वरूप कैसा रहेगा यह उस समय की परिस्थितियों पर भी निर्भर रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अखाड़ों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अपने स्तर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए जिनके पास भूमि उपलब्ध होगी उन्हें ग्रान्ट के रूप में धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी, कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए विभागीय अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

#Kumbh #Mahakumbh2021 #Uttarakhand #Trivendrasinghrawat

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close