उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेश
अब तीन तल में होगा राम मंदिर का निर्माण, जानिए बड़ा अपडेट
अयोध्या से एक बड़ी खबर आ रही है। राम मंदिर की ऊंचाई में वृद्धि के साथ अब तीन तल में मंदिर का निर्माण सुनिश्चित हुआ है।
मंदिर 15 दिन में नई डिजाइन के अनुसार तैयार हो सकता है, साथ ही इसके निर्माण का मास्टर प्लान भी बनाया जा रहा है। मंदिर का निर्माण दो-ढाई साल में ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
जानिए मंदिर से जुड़े बड़े अपडेट –
मंदिर पूर्व निर्धारित 128 फीट की बजाय 161 फीट ऊंचा होगा
तीन की बजाय पांच शिखर होंगे
मंदिर की लंबाई-चौड़ाई पूर्व निर्धारित माप के अनुरूप 268 गुणे 140 फीट होगी
मंदिर में लगने वाले स्तंभों की संख्या 212 से बढ़कर 318 होगी
स्तंभों की ऊंचाई 14 फीट 6 इंच होगी। हर खंभे में 16 मूर्तियां तराशी जाएंगी
हर खंभे में 16 मूर्तियां तराशी जाएंगी
#Uttarpradesh #ayodhya #rammandir #God