तीर्थयात्रियों को मिली केदारनाथ धाम जाने की अनुमति, लेकिन मंदिर में एंट्री नहीं
उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम जाने की अनुमति तो दे दी है,लेकिन श्रद्धालु को अभी मंदिर में जाने की अनुमति नहीं दी गयी है।इस वजह से सभी श्रद्धालु निराश और नाराज हैं।
PHOTOS : योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की तस्वीरें अपका मन मोह लेंगी
उत्तराखंड सरकार की ओर से केवल राज्य के लोगों को ही इस साल केदारनाथ जाने की अनुमति दी गई है। उत्तराखंड के बाहर और कोरोना वायरस हॉटस्पॉट के लोग महामारी के चलते इस साल केदारनाथ की यात्रा नहीं कर पाएंगे। केदारनाथ, हिंदू श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल है और हर साल देशभर से लोग दर्शन के लिए केदारनाथ जाते हैं। हालांकि, इस साल कोरोनावायरस महामारी के कारण बहुत से श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन नहीं कर पाएंगे।
हालांकि, उत्तराखंड के लोगों को केदारनाथ जानें की अनुमति दिए जाने के बाद भी मंदिर के अंदर दर्शन के लिए प्रवेश न देने के कारण श्रद्धालु निराश हैं।
#Kedarnath #Uttarakhand #chamoli #Rudraprayag #sawan