प्रदेशMain Slide

263 करोड़ की लागत से बना पुल एक महीने में टूटा, जनता परेशान

बिहार। गोपालगंज में 263 करोड़ की लागत से बना पुल 29वें दिन ही टूट गया है। इस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था।

Breaking : भारत में गुरुवार को तीन राज्यों में आया एक के बाद एक भूकंप

गंडक में आई बाढ़ के कारण छपरा- सत्तरघाट के पुल को जोड़ने वाली एप्रोच सड़क करीब 30 फीट तक ध्वस्त हो गई है। टूटी हुई सड़क से पकहां, शीतलपुर, उसरी, गम्हारी दियारा सहित अन्य गांवों से बाढ़ का पानी तेजी से जा रहा है। यही कारण है कि एप्रोच सड़क टूट गई है। बाढ़ के पानी के दबाव के कारण एक हिस्सा धंसकर टूट गया है। पानी कम होने के बाद सड़क को दुरुस्त किया जाएगा।

पुल की सड़क के टूट जाने से गोपालगंज,छपरा, सीवान जिलों का परिचालन ठप हो गया है। जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

#gopalganj #sattarghat #gandak #Bihar #Flood #India

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close