लॉकडाउन के बीच आई दिल खुश कर देने वाली खबर, सरकार अब देगी मुफ्त…
NFSA के लगभग 20 करोड़ परिवारों को सरकार PMGKAY के तहत 3 महीने के लिए 1 किलो दाल/माह मुफ्त वितरण के लिए आवंटित 5.87 LMT दाल का वितरण लगभग पूरा होने वाला है। 13 जुलाई तक नाफेड ने 5.83 LMT दाल राज्यों को भेज दिया है जिसमें से 4.73 LMT दाल का वितरण राज्यों ने कर दिया है।
बॉलीवुड फिल्मों में कई बोल्डसीन दे चुकी इस एक्ट्रेस ने कहा, कम से कम….
फूड कॉप्रशेन ऑफ इंडिया FCI ने 13 जुलाई तक 389.71 LMT गेहूं की खरीद की है। रबी सीजन में 128.85 LMT धान की खरीद के साथ 2019-20 सीजन में अबतक कुल 750.16 LMT धान की खरीद हो चुकी है।
25 मार्च से 30 जून तक FCI ने 4999 रेल रैक के जरिए लगभग 139.97 LMT अनाज का परिवहन किया। 1 जुलाई से अबतक 489 रेल रैक के जरिए 13.69 LMT अनाज लोड कर राज्यों को भेजा है। सरकार PMGKAY में 5 माह के लिए आवंटित 203 LMTअनाज में से 2.95 LMTअनाज का उठाव राज्यों ने कर लिया है।
#india #ramvilaspaswan #FCI #NAFED #LMT #PMGKAY