राम मंदिर की नींव रखने 03 या 05 अगस्त को आ सकते हैं पीएम मोदी!
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आठवें माह में अब राममंदिर निर्माण शुरू होने की शुभ घड़ी आने वाली है। इसके लिए भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन या पांच अगस्त को अयोध्या आ सकते हैं।
इसकी विस्तृत रूपरेखा के साथ घोषणा ट्रस्ट की 18 जुलाई की बैठक में हो सकती है। वहीं श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में भूमिपूजन करके प्रधानमंत्री भव्य मंदिर का निर्माण की विधिवत शुरू कर सकते हैं।
यूपी : राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्यापकों के कागजों की होगी जांच
इस दौरान उनके साथ कुछ चुनिंदा केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। कोरोना के मद्देनजर भूमिपूजन कार्य में कोई भीड़ या समारोह आयोजित नहीं होगा।
राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने पीएम नरेंद्र मोदी को अयोध्या दौरे के लिए पत्र लिखा था। ट्रस्ट अध्यक्ष ने यह भी लिखा था कि वर्चुअल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं बल्कि मोदी स्वयं अयोध्या आएं और राममंदिर निर्माण की नींव रखें।
#Uttarpradesh #rammandir #pmmodi #yogiadityanath #ayodhya