Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
यूपी : राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्यापकों के कागजों की होगी जांच
प्रदेश के सभी राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों के कागजो की जांच होगी। शिक्षा विभाग में बढ़ रही धांधली को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।
संस्कृति माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों के डॉक्यूमेंट्स की भी जांच की जद में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने ये निर्देश दिए हैं।जिले के एडीएम, डीआईओएस व जीआईसी के प्रिंसिपल भी इस जांच में शामिल होंगे। इसके लिए बनाई गई
जांच कमेटी को 31 जुलाई तक कागजों की जांच कर रिपोर्ट भेजेगी। राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों के
फर्जी कागजों के मिलने पर लोगों पर एफआईआर व बर्खास्ती की कार्रवाई की जाएगी।
#Educationdepartment #Uttarpradesh #yogiadityanath #upnews