CFC : यूपी में छोटे उद्योगों के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल
यूपी में छोटे उद्योगों के लिए सरकार की बड़ी पहल शुरू हुई है। इसमें छोटे उद्योगों के लिए गांवों में कॉमन फैसेलिटी सेंटर खोले जाएंगे। इसमें 90 फीसदी धनराशि सरकार वहन करेगी।
सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत उद्योगों से जुड़े कारीगरों के लिए फैसिलिटी सेंटर खोलने की ये कवायत शुरू की है। उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने, अच्छी पैकेजिंग, मार्केटिंग ,कच्चा माल मुहैया कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ये सेंटर खोले जाएंगे।
यूपी : राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्यापकों के कागजों की होगी जांच
कॉमन फैसेलिटी सेंटर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से राज्य में “स्फूर्ति” योजना के तहत खोले जाएंगे। सीएफसी स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
इच्छुक संस्थाओं को सीएफसी की स्थापना के लिए जमीन के साथ ही कुल लागत का 10 फीसदी करना होगा, शेष 90 फीसदी धनराशि सरकार की ओर से दी जाएगी।
#CFC #Uttarpradesh #msme #upnews