नेपाली प्रधानमंत्री का भगवान राम पर विवादित बयान, बोले – श्रीराम नेपाली हैं
नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भगवान श्रीराम नेपाली हैं और असली अयोध्या नेपाल में है न की भारत में।
ओली के इस दावे पर नेपाल में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री कमल थापा ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”किसी भी प्रधानमंत्री के लिए इस तरह का आधारहीन और अप्रामाणित बयान देना उचित नहीं है। ऐसा लगता है कि पीएम ओली भारत और नेपाल के रिश्ते और बिगाड़ना चाहते हैं, जबकि उन्हें तनाव कम करने के लिए काम करना चाहिए।
सचिन पायलट ने सीएम पद के साथ रखी 03 मांगें, कांग्रेस शीर्ष हुआ 02 पर राज़ी
भारत विरोधी टिप्पणियों और कामकाज की शैली को लेकर ओली के इस्तीफे की मांग की जा रही है। केपी ओली ने इससे पहले यह बयान भी दिया था कि नई दिल्ली में उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। उनके इस बयान के बाद सरकार के लोगों ने ही उनके इस बयान पर सवाल खड़ा कर दिया था। ओली यह भी अंदेशा जता चुके हैं कि उनकी और राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी की जान को खतरा है।
#kpsharmaoli #nepal #lordram #india