सचिन पायलट ने सीएम पद के साथ रखी 03 मांगें, कांग्रेस शीर्ष हुआ 02 पर राज़ी
कांग्रेस पार्टी राजस्थान में अपनी सरकार को बचाने में जुटी हुई है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज़ चल रहे सचिन पायलट अभी भी माने नहीं हैं। सचिन पायलट की ओर से कांग्रेस आलाकमान के सामने तीन मांगें रखी गई हैं और इनमें से दो पर कांग्रेस राजी हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट की ओर से मांग रखी गई है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए, उनके साथियों को मंत्रिमंडल में अहम जगह मिले और अविनाश पांडे को राजस्थान के प्रभारी पद से हटाया जाए। अब इनमें से दो मांगों को कांग्रेस मानने को तैयार है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी मंथन जारी है।
कोविड-19 को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने की अहम बैठक, विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों पर भी चर्चा
आलाकमान ने अभी तक कई बार सचिन पायलट से बात की है। पायलट अब गहलोत सरकार के साथ काम करने को राज़ी नहीं हैं। कांग्रेस की ओर से सचिन पायलट को जयपुर में विधायक दल की बैठक में शामिल होने को कहा गया है, लेकिन पायलट और उनके समर्थक ये बात नहीं मान रहे हैं।
#Rajasthan #Pilot #ashokgehlot