टिहरी झील में बोटिंग प्रारंभ हो गई है सर्वप्रथम ग्राहक के रूप में नगर पालिका की अध्यक्षा सुमना रमोला द्वारा उद्घाटन किया गया।
137 दिनों बाद वोटों के इंजन पानी में दौड़ने लगे अभी बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप सिंह पवार ने बताया कि टिहरी झील में 17 मार्च से बोटों को कोराना की वजह से स्वयं बंद कर दिया गया था और अभी मात्र उत्तराखंड के ही लोगों को झील में घुमाया जाएगा व आसपास के कैम्प कॉटेज में रुकवाया जाएगा।
उच्च हिमालयी क्षेत्र भारत-चीन सीमा से सटे दारमा घाटी क्षेत्र में लगाया गया मेडिकल कैंप
टिहरी झील में लगभग 400 परिवार इस बोटिंग व्यवसाय से अपना रोजगार तलाशते हैं। बोट बंद हो जाने के कारण कईयों के घर के चूल्हे नहीं चल पा रहे हैं।
#Tehrilake #tehri #uttarakhand #tourism #Boating