उत्तराखंड जनएकता पार्टी से जुड़े युवा, करेंगे 2022 की तैयारी
टिहरी में उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रागिनी भट्ट, जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी के नेतृत्व में मखलोगी एवं धारकिरिया पट्टी के 35 युवाओं ने उजपा में शामिल होकर मिशन 2022 के लिए अभी से तैयारी का संकल्प लिया है।
यूपी में टोटल लॉकडाउन जारी, बिना मास्क लगाए मिले तो देने होंगे 500 रुपए
युवाओं ने कहा कि भाजपा ने सता हतियाने के लिए बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था । लेकिन आज हजारों युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे में रोजगार व स्थानीय मुद्दों को लेकर उन्होंने उजपा का दामन थामा है।
शुक्रवार को नकोट में युवाओं को सम्बोधित करते हुए उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि युवा आज हमारी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर एवं राष्ट्रीय दलों की नीतियों से क्षुब्ध होकर युवाओं में हमारी पार्टी में जुड़ने का उत्साह है और ये सिलसिल आगे भी जारी रहेगा। इसके लिए मै युवाओं का धन्यवाद करता हूँ।
#Tehri #Uttarakhand #youth #politics #Uttarakhandnews