Ultra Mega Solar Power Project : सफेद बाघ के बाद अब इस चीज़ के लिए जाना जाएगा मध्यप्रदेश का रीवा
मध्यप्रदेश के रीवा की पहचान वैसे तो नर्मदा नदी के नाम से और सफेद बाघ से होती है। लेकिन अब यहां एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट का नाम भी जुड़ गया है।
Glimpses from the solar power project that was inaugurated in Rewa, Madhya Pradesh, this morning. pic.twitter.com/uZOZ0YXxAQ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा में अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा प्लांट का लोकार्पण किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के बाद मध्य प्रदेश साफ-सुथरी और सस्ती बिजली का हब बन जाएगा।
इससे प्रोजेक्ट से हमारे किसानों, मध्यम और गरीब परिवारों और आदिवासियों को फायदा होगा। हमारी संस्कृति में सूर्य का विशेष महत्व रहा है। उन्होंने एक संस्कृत के श्लोक से समझाया कि जो उपासना के योग्य सूर्य हैं, वे हमें पवित्र करें। सूर्य देव की इस ऊर्जा को आज पूरा देश महसूस कर रहा है। रीवा में ऐसा ही अहसास हो रहा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई सौर ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से मध्य प्रदेश भविष्य में 10,000 मेगावॉट बिजली का उत्पादन करेगा और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम योगदान देगा।
#Madhyapradesh #solarenergy #pmmodi #Rewa #UltraMegaSolarPowerProject