उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीप्रदेश
उत्तराखंड के 08 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश के संकेत
उत्तराखंड में झमाझम बारिश हो रही है, बारिश से मैदानी इलाके में गर्मी से राहत मिली है, लेकिन पहाड़ों पर में बारिश ने लोगों का जीवन परेशानी में डाल दिया है।
उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ साथ प्रदेश में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है।
बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। मुनस्यारी के गोल्फा गांव में भूस्खलन से एक युवक की मौत हो गई है। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले में बारिश से 11 सड़कें भी पूरी तरह से बंद हैं।
#Uttarakhand #weatherforecast #rainfall #weather #Landslides