मनोरंजनMain Slide

Galwan Valley में चीनी सेना से लड़ते हुए शहीद सैनिकों पर बनेगी दमदार फिल्म

बॉलीवुड के गलियारों से एक बड़ी खबर आई है। एक्टर अजय देवगन Galwan Valley में शहीद हुए 20 सैनिकों के शौर्य पर एक दमदार फिल्म बनाने जा रहे हैं।

इस बात की जानकारी दी खुद फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने, उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि अजय देवगन गलवान घाटी Galwan Valley में हुई मुठभेड़ पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल अभी नहीं सोचा गया है। फिल्म में उन 20 सैनिकों की कहानी दिखाई जाएगी जिन्होंने चीनी आर्मी से डटकर मुकाबला किया। फिल्म की कास्ट भी अभी सोची नहीं गई है।

China को चकनाचूर कर देगा योगी सरकार का ये फैसला

अजय देवगन इससे पहले राष्ट्रभक्ति तानाजी भी बना चुके हैं, जो कि काफी पसंद की गई फिल्म बनी थी। जब से ये खबर सामने आई है कि गलवान घाटी में सैनिकों के पराक्रम पर भी फिल्म बनेगी, हर कोई इस बात को लेकर काफी उत्सुक है।

सेना के शौर्य पर बनी फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइकल भी बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा चुकी है। इस फिल्म में एक्टर विक्की कौशल नजर आए थे। खबरें ऐसी भी हैं कि बालाकोट एयरस्ट्राइक पर भी फिल्म बन सकती है।

#Bollywood #ajaydevgan #galvanvalley #AjayDevgn #china

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close