Corona संकट के बीच सरकार ने लिया ऐतिहासिक फैसला, अब हर गरीब को मिलेगा…
कोरोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यूपी में अब तक करीब 9.84 लाख नए सामान्य NFSA राशन कार्ड बनाए गए हैं।
साथ ही 32 लाख यूनिट पुराने कार्डों में जोड़े गए ताकि मजदूर/नरेगा श्रमिक व दूसरे अन्य जरूरतमंद को राशन मिल सके। नए राशन कार्डों पर भी सभी को तत्काल राशन दिलाया जा रहा है।
हड़कंप : Corona Test के लिए अस्पताल लाया गया कैदी, अचानक हो गया गायब
NFSA के अंतर्गत सामान्य वितरण दिनांक 05 जुलाई से 14 जुलाई तक होगा, जिसमें समस्त पात्र लाभार्थियों को रुपए 2 प्रति किलो गेहूं और रुपए 3 प्रति किलो चावल की दर से 5 किलो प्रति यूनिट राशन PHH कार्ड पर और 35 किलो राशन (20 किलो गेहूं + 15 किलो चावल) प्रति अन्त्योदय कार्ड पर वितरण किया जाएगा।
इस वितरण चक्र के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नि:शुल्क वितरण होगा।
#Uttarpradesh #NFSA #corona #rationcard #Uttarpradeshnews #yogiadityanath