VIDEO : ऐसी बहादुरी देखकर आपका सीना हो जाएगा गर्व से चौड़ा
मानवता और उत्तराखंड पुलिस का मधुर संयोग है,ये बात देखने को मिली उत्तराखंड के चंपावत में, जहां लोहाघाट में एक बेजुबान गाय घास चरते हुए फिसल कर नाले में गिर गई और घायल हो गई।
इसकी सूचना मिलते ही फायर सर्विस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और गाय को रस्सी से बांधकर कड़ी मशक्कत के बाद नाले से सुरक्षित बाहर निकाल लाए।
VIDEO में देखिए कैसे जवान गाय को बचा रहे हैं
मानवता और #UttarakhandPolice का मधुर संयोग है। आज चम्पावत के लोहाघाट में एक बेजुबान गाय घास चरते हुए फिसल कर नाले में गिर गयी और घायल हो गयी। सूचना मिलते ही फायर सर्विस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और गाय को रस्सी से बांधकर कड़ी मशक्कत के बाद नाले से सुरक्षित बाहर निकाल लाये। pic.twitter.com/JpfY58pj5M
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 3, 2020
इस घटना के बाद क्षेत्र में लोग गाय का रेस्क्यू करने वाली टीम को बधाई दे रही है और फायर सर्विस के जवानों का सलाम कर रही है।
#Uttarakhand #Uttarakhandnews #cow #animalrescue #champawat