राष्ट्रीयMain Slide

WARNING : Himalayas में आ सकती है भयंकर तबाही, फट सकती हैं बर्फीली झीलें

जम्मू-कश्मीर काराकोरम रेंज समेत पूरे हिमालय क्षेत्र में ग्लेशियरों के श्योक नदी का प्रवाह रोकने पर कई झीलें बन गई हैं, जो कि बेहद खतरनाक है।

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलॉजी के वैज्ञानिकों की एक टीम ( डॉ. राकेश भाम्बरी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अक्षय वर्मा और डॉ. समीर तिवारी) ने 2019 में हिमालय क्षेत्र में नदियों का प्रवाह रोकने संबंधी रिसर्च ग्लेशियर, आइस डैम, आउटबर्स्ट फ्लड एंड मूवमेंट हेट्रोजेनेटी ऑफ ग्लेशियर की। इस स्टडी में वैज्ञानिकों ने श्योक नदी के आसपास के हिमालयी क्षेत्र में 145 लेक आउटबर्स्ट की घटनाओं का पता लगाया है। इन घटनाओं के रिकॉर्ड को एनालिसिस करने के बाद ये रिपोर्ट तैयार की गई है।

Uttarpradesh में जानिए कितने जिले हैं Green Zone,Red Zone,Orange Zone

इस शोध में पता चला कि हिमालय क्षेत्र की करीब सभी घाटियों में स्थित ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं, पर पाक अधिकृत कश्मीर वाले काराकोरम क्षेत्र में ग्लेशियर में बर्फ की मात्रा बढ़ रही है। इसलिए ये ग्लेशियर जब बड़े हो जाएंगे,तो ये नदियों का प्रवाह रोकेंगे। जिससे ग्लेशियर के ऊपरी हिस्से की बर्फ तेजी से निचले हिस्से की ओर आ सकती है।ये तबाही का कारण बन सकती है।

#disaster #glacier #icelake #kashmir #jammu #pok #India

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close