उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेश
सरकार का तोहफा : आत्मनिर्भर योजना में 03 करोड़ लोगों को मिला मुफ्त अनाज
उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न वितरण योजना के अन्तर्गत अप्रैल में नियमित वितरण के अन्तर्गत 3,53,63,963 राशन कार्डों पर 7,47,324.65 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया है।
फर्जीवाड़ा : एक Pancard पर काम कर रहे 2500 शिक्षक की होगी STF जांच
ACS, गृह व सूचना, अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में 33,203.781 मीट्रिक टन चना तथा ‘आत्मनिर्भर योजना’ के अन्तर्गत 2,87,870 राशन कार्डों पर 3,765.312 मीट्रिक टन गेहूं एवं चावल और 343.153 मीट्रिक टन चना का वितरण किया गया है।
केंद्र सरकार ने निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना को नवम्बर, 2020 तक बढ़ा दिया है।सरकार ने लक्ष्य रखा है कि कोई भी गरीब वर्ग के अंतर्गत आने वाला व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।
#Uttarpradesh #Uttarpradeshnews #yogi #yogiadityanath #pds #pdssystem #food